A letter to God class 10 in Hindi up board|a letter to God summary in hindi class 10

 A letter to God class 10 in Hindi up board


A letter to God class 10 in hindi
A letter to God class 10 in hindi




Summary of A letter to God in hindi


A letter to god पाठ में लौंचो नाम का व्यक्ति है। लौंचो   एक गरीब किसान था उसका घर  जो कि पहाड़ी की चोटी पर था और उसे चोटी से उसका पूरा खेत दिखता था उसका खेत पूरी तरीके से पक चुका था अर्थात जो भी उसने बोया था। वह पक चुका था लेकिन अब दोस्तों फसल को पूरा करने के लिए बारिश की आवश्यकता थी और लौंचो बारिश होने के लिए बहुत ज्यादा इंतजार कर रहा था और रात को उसे लगता है कि हां अब बारिश होगा।वह इस बात को लेकर बहुत ही ज्यादा खुश था कि अब बारिश होगी और फसल अच्छी हो जाएगी वह अपने परिवार से कह रहा था कि बारिश की बूंदे  नहीं बल्कि एक सिक्के के बराबर है जो कि ऊपर से बरसेगी लेकिन जल्द ही उसने देखा कि यह क्या बारिश नहीं हो रही बारिश की जगह ओले पड़ रहे हैं बहुत तेज हवा बह रही है उसके साथी साथ खेतों में ओले गिर रहे हैं जिसकी वजह से क्या होता है कि सारा  खेती खराब हो जाता है।और लौंचो को बहुत ही ज्यादा बुरा लगा लगता है और वह परेशान हो जाता है। खेत पूरी तरह तबाह हो जाता है। और देखने में ऐसा दिख रहा मोनू जैसे पूरा खेत नमक की सफेद परत से ढक गया हो।लौंचो और उसका परिवार बहुत ही ज्यादा दुख में डूब गए थे। दोस्तों अब लौंचो ने अपने परिवार से कहा कि अब साल भर भूखा ही रहना पड़ेगा लेकिन दोस्तों लौंचो को भगवान में बहुत ही ज्यादा भरोसा था तो उसे अपनी आखरी उम्मीद भगवान से ही थी। और उसने यह फैसला किया कि वह अगले रविवार को ईश्वर को पत्र लिखेगा जिसने वह बताएगा कि उसके पास खाने को कुछ भी नहीं है और ओलों की वजह से उसका पूरा खेती नष्ट हो चुका है वह अपनी पूरी कहानी को लिखता है लेटर में और ईश्वर को भेज देता है। वह ईश्वर से 100 पेसोस मांगता है जिससे वह अपने खेत को दोबारा बो सके और नई फसल आने तक अपने परिवार का पेट भर सके उसने यह भी कहा कि यदि ईश्वर उसकी सहायता नहीं करते हैं तो उसका पूरा परिवार जो है वह भूखे ही मर जाएगा।

और दोस्तों जब यह लेटर पोस्टमैन को मिलता है और वह इस लेटर को देखता है और वह इस पत्र को पोस्ट मास्टर को दिखाता है और दोनों ही इस पत्र को पढ़कर बहुत ही ज्यादा हंसते हैं लेकिन पोस्टमास्टर जो है वह जल्द ही बात की गंभीरता को समझ जाता है वह समझ जाता है कि लौंचो का ईश्वर में बहुत ही ज्यादा विश्वास है। और वह जो है लैंचो का ईश्वर के प्रति विश्वास न टूट जाए, इसलिए पोस्ट मास्टर ने पत्र का जवाब देने की सूची और पोस्ट मास्टर ने अपने बाकी सभी कर्मचारियों के साथ और कुछ मित्रों के साथ मिलकर धन इकठ्ठा किया ताकि वह पैसे लौंचो को दे सके और तो और उन्होंने अपने भी वेतन से कुछ हिस्सा मदद के रूप में मिलाया।

लौंचो को भी पूरा विश्वास था कि भगवान उसके पत्र का जवाब जरूर देंगे और वह पोस्ट ऑफिस गया इस सोच के साथ कि भगवान का कुछ न कुछ जवाब आया होगा और वहां पर उसे एक लिफाफा मिलता है जिस पर हस्ताक्षर किया गया होता है और हस्ताक्षर पर ईश्वर शब्द लिखा होता है और जब वो लिफाफे को खोलता है तो अंदर से 70 पेसोस मिलता है। और यह देखकर लैंचो  गुस्सा जाता है। लेकिन उसका ऐसा विश्वास था कि भगवान से गलती नहीं हो सकती यह जरूर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा पैसे चोरी कर लिए गए होंगे इसलिए वह भगवान को दोबारा पत्र लिखता है और कहता है कि बाकी के पैसे भी भेज दीजिए।

दोस्तों इस तरीके ये कहानी खत्म होती है

You can also watch our youtube video of A letter to god class 10 in hindi




Who is the author of a letter to God lesson?

Post a Comment

0 Comments