The psalm of life class 10 in hindi
The psalm of life poem class 10 in hindi |
Stanza 1 explaination
दोस्तों यहां पर कवि कहते हैं कि वह दुख भरी कविताएं नहीं सुनना चाहते हैं जिंदगी को लेकर कि जिंदगी एक खाली सपना है। कवि का कहना है कि जिंदगी खाली व्यर्थ नहीं है जिंदगी अर्थहीन नहीं है जिंदगी के कुछ मकसद है।
वह कहते हैं वह आत्मा जो कि बड़ी आराम से सो रही है मतलब कि जीवन में वह कुछ नहीं कर रही है वह बहुत ही कमजोर आत्मा है वह एकदम मरी हुई आत्मा है। वह जो जीवन में हार मान जाते हैं असलियत में वह बहुत ही कमजोर आत्मा है।
आगे कवि कहते हैं कि चीजें जितनी आसान दिखती हैं वह इतनी आसान होती नहीं है इसीलिए हमें जिंदगी में हमेशा फुर्तीला(active) और गंभीर(sincere) रहना चाहिए। हमें अपनी निष्क्रियता (inactivity) की स्थिति से बाहर निकलना चाहिए क्योंकि जीवन का एक मकसद है जिसे हमें पूरा करना है।
Stanza 2 Explaination
अब दोस्तों यहां पर पोयट बताते हैं कि जीवन असली (real) है और यह गंभीर (serious) है। जीवन का अर्थ सिर्फ खुश रहना और मौत का इंतजार करना नहीं है। हम सब तो जन्म लिए हैं तो मरना तो है ही इसलिए हमें अपने जीवन का हर क्षण गंभीरता(seriousness) के साथ जीना चाहिए ताकि हम अपनी जिंदगी में चीजों को हासिल कर सकें।यहां पर कवि कहते हैं कि हम सब तो मिट्टी से ही बने हुए हैं और अंत में मिट्टी में ही मिल जाना है। यह सभी बातें तो शरीर के लिए है लेकिन आत्मा कभी नहीं मरती आत्मा अमर(immortal) होती है।
Stanza 3 Explaination
यहां पर कवि बताते हैं कि आनंद(enjoyment) और दुख(sorrow) यह जिंदगी का मकसद नहीं है क्योंकि यह सभी चीजें तो पहले से ही निर्धारित हैं हमें ज्यादा आनंद भी नहीं लेना चाहिए और ना ही ज्यादा अपना समय दुख में गवाना(waste) चाहिए।जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य जीवन में सक्रिय (active) रहना चाहिए जो कि हमारे भविष्य को और भी ज्यादा अच्छा बना देता है आज के मुकाबले।
Stanza 4 Explaination
यहां पर कवि बताते हैं कि ज्ञान बहुत ज्यादा है जिसे सीखने के लिए बहुत ही ज्यादा समय लग जाएगा और समय बहुत ही तेजी से निकलता जा रहा है। हमारे जीवन में अनंत लक्ष्य है जिन्हें हम पाना है। कभी कहते हैं कि हमारा दिल मजबूत है वह सांसी है लेकिन इसके बावजूद वह एक ड्रम(Drum) जिसके ऊपर कपड़ा लगा हो उसके जैसा कमजोर आवाज देता है। हम जैसे जैसे बढ़ते जा रहे हैं हम जिंदगी के अंत की तरफ जा रहे हैं और यह जीवन बहुत ही छोटा है और हमें बहुत कुछ जिंदगी में अभी पाना।
Stanza 5 Explaination
यहां पर कवि कभी इस दुनिया को एक रणभूमि(battlefield) के साथ तुलना करते हैं और कहते हैं कि हमारा जीवन इस रणभूमि में एक अस्थाई तंबू(camp) है।जीवन बहुत ही छोटा है और जीवन में बहुत ही ज्यादा संघर्ष है और समस्याएं हैं समय बहुत ही कम है लोगों को जीवन को जीना सीखना चाहिए और इस छोटे से समय में इस रणभूमि में लड़ाई लड़ना सीखना चाहिए।
हम बेवकूफ/गुंगे पशु नहीं है जिन्हें कोई और चलाता है।हमारे पास हमारे खुद की समझ है और हमें अपनी समस्याओं को और अपने जीवन की कठिनाइयों को बहादुर लड़ना होगा।
Stanza 6 Explaination
यहां पर कवि कहते हैं कि हमें जीवन को हमेशा वर्तमान(present) में जीना चाहिए। हमें अपने भविष्य पर बहुत ज्यादा विश्वास (trust) नहीं करना चाहिए चाहे भले ही हमारा भविष्य कितना ही उज्जवल(bright) क्यों न दिख रहा हूं।
इसी तरीके हमें अपने बीते हुए अतीत(past) को लेकर दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि हम अतीत को बदल नहीं सकते।हम अतीत को सिर्फ अपनी यादें ही बना सकते हैं। अतः कभी हमें बताते हैं कि हमें अपने वर्तमान के लिए काम करना चाहिए क्योंकि यह हमारे हाथ में है और इससे हम अपने आज को बेहतर बना सकते हैं। हमें हमारा दिल जो कहता है उस पर और भगवान पर भरोसा रखना चाहिए जो कि हम सब से कहीं ऊपर हैं। और हमें वर्तमान में अपने कार्य करते रहना चाहिए।
You can also watch our YouTube video of the psalm of life class 10 in hindi
Stanza 7 explaination
यहां पर कवि कहते हैं कि महान लोगों की जिंदगी हमें उनके महान कार्यों के बारे में याद दिलाती है जो कि हमें प्रेरित करती है। इन्हीं महान लोगों की तरह हमें भी अपने महान कामों कि छाप समय की रेत पर छोड़ना है अपने मृत्यु के बाद। ताकि हमारे महान कार्य भी आगे लोगों को प्रेरित करें और लोग प्रेरित होकर अपने जीवन में और भी ऊंचाइयों को प्राप्त कर सके।
Stanza 8 Explaination
कवि हम सबको प्रोत्साहित करते हैं। वह कहते हैं कि हमारा महान कार्य आगे लोगों को प्रोत्साहित(encourage) करेगा, प्रेरित(inspire) करेगा। वह लोग जो खुश नहीं है जिनकी कोई मदद नहीं कर रहा है और जो बहुत परेशान है वह हमारी महान कार्यों(great/noble work) को देख कर अपने जिंदगी में आगे की ओर बढ़ेंगे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगी हमारे महान कार्यों के छापों(footprints) से जो कि समय के रेत(sand) के ऊपर छप(footprint) गया होगा।
Stanza 9 explaination
दोस्तों यहां पर कभी कहते हैं कि हमें कड़ी मेहनत(hard work) करनी सीखनी चाहिए वह भी दृढ़ निश्चय(strong determination) के साथ ताकि हम कुछ हासिल कर सके। हमें जीवन में इतना साहसी(courageous) होना चाहिए कि जीवन में जो भी आने वाली कठिनाइयां(fate) हो उनसे हम मुकाबला(face) कर सके। और कभी कहते हैं कि हमें फल(reward) की चिंता(worry) नहीं करनी चाहिए हमें धैर्य(patience) के साथ प्रतीक्षा(wait) करना सीखना चाहिए।
Central idea of the psalm of life
Central idea of the poem
यह कविता बहुत ही ज्यादा प्रेरणा देने वाली है। यहां पर कवि बताते हैं कि जिंदगी कोई सपना नहीं है। जिंदगी का एक निश्चित लक्ष्य है। जिंदगी एक युद्ध जैसी है जिसमें बहुत सारी कठिनाइयां समस्याएं हैं और यह एक संघर्ष भी है हमें अपनी जिंदगी में एक बहादुर की तरह सभी कठिनाइयों से लड़ना चाहिए। जिंदगी में हमें आनंद और शोक को भी ज्यादा समय नहीं देना चाहिए। जिंदगी बहुत ही तेजी से बितती जा रही है। हमें अपने वर्तमान में कार्य करना चाहिए जिससे हम अपने आज को अच्छा बना सकें हमें अपना समय अपने अतीत में भी नहीं व्यर्थ करना चाहिए। हमें अपनी कार्य पर और भगवान के ऊपर भरोसा रखना चाहिए और फल की चिंता किए बिना कार्य करते रहना चाहिए और हमें धैर्य के साथ प्रतीक्षा करना सीखना चाहिए। हमारे जीवन में कई सारे लक्ष्य है जिन्हें हमें प्राप्त करना है और समय बहुत ही तेजी से बितता जा रहा है इसीलिए कवि कहते हैं कि हमें सक्रिय और गंभीर रहना चाहिए।
Word meaning of The Psalm of Life class 10
Mournful numbers = दुखभरी कविताएं
Empty = खाली
Dream = सपना
Soul = आत्मा
Slumber =कुछ भी काम न करना
Earnest = कम भी
Thou = तुम
Enjoyment = आनंद
Sorrow = दुख
Destined = पहले से तय
End or way = निर्धारित लक्ष्य व उद्देश्य
Fleeting =बहुत तेजी से बीतना
Stout = मजबूत
Brave = बहादुर
Muffled drums = कपड़े से ढका हुआ ड्रम
Funeral = अंतिम संस्कार
Battle = लड़ाई
Bivouac of life = अस्थायी पड़ाव
Strife = संघर्ष
O'er head = सिर के ऊपर
Great = महान
Remind = याद दिलाता है
Sablime = बहुत ही उत्तम दर्जे का/ हाई क्वालिटी
Departing = मृत्यु के बाद
Footprint = छाप
Sailing = आगे की ओर बढ़ना
Forlorn = निराश
Shipwrecked = जिंदगी का बिखरना
Determination = दृढ़ निश्चय
With the heart = with determination, संकल्प के साथ,
Pursuing = लक्ष्य के लिए पीछा करना
Labour = मजबूत, मेहनत करने वाला hard working
Also read our other posts
The enchanted pool class 10 in hindi
A letter to god class 10 in hindi
The fountain class 10 in hindi
The village song class 10 in hindi
The Inventor who kept his promise class 10 in hindi
The judgement seat of Vikramaditya class 10 in hindi
0 Comments