The fountain poem class 10 in Hindi|up board|the fountain poem summary in hindi

 The fountain poem class 10 in hindi


Hello doston is blog m mai aapko the fountain class 10 summary in hindi batane wala hu

The fountain poem was written by James Russell Lowell

 

The fountain poem class 10th in hindi


stanzawise explaination of the fountain poem


Stanza 1 explanation

दोस्तों कवि यहां पर बताते हैं कि फाउंटेन सूरज के उजाले में बहुत ही ज्यादा चमकदार नजर आ रहा है और वह ऊपर की तरफ कूद रहा है। वह सुबह से लेकर रात तक लगातार गति(motion) में है।



Stanza 2 explanation

यहां पर कवि बताते हैं कि फाउंटेन जो है वह चंद्रमा के उजाले में बर्फ(snow) से भी ज्यादा सफेद दिख रहा है और वह हवा(wind) के साथ इधर उधर बह रहा है एकदम जैसे फूल हवा(wind) में बहता है।




Stanza 3 explanation

यहां पर कवि(poet) बताते हैं की रात को सितारों के उजाले में फाउंटेन ऐसा नजर आ रहा है मानो जैसे वह गति के साथ पानी को स्प्रे कर रहा हो। फाउंटेन आधी रात को भी उतना ही खुश दिख रहा है जितना कि वह दिन में दिखता है।



Stanza 4 explanation


अब कवि(poet) कहते हैं कि फाउंटेन खुशी खुशी गति में है वह हमेशा ही ऊपर की तरफ जाता है गति करता है बिना किसी थकावट(tiredness) के वह लगातार कार्य(work) करता है।



Stanza 5 explanation

Poet कहते हैं कि फाउंटेन हर मौसम में खुश नजर आता है वह हमेशा ही अपने अच्छे रूप में दिखता है वह लगातार ऊपर नीचे गति(move) कर रहा है और कभी भी आराम नहीं कर रहा है,उसका गति ही उसका आराम है।


Stanza 6 explanation

Poet कहते हैं कि फाउंटेन कुदरतीय तरीके से हमेशा गति (motion) में रहता है। उसके गति को हम नियंत्रित नहीं कर सकते और इसके गति (movement) की वजह से वह हर क्षण बदल रहा है, change हो रहा है लेकिन वह स्थिर(still) है। वह हर समय एक समान नजर आ रहा है।



Stanza 7 explanation

अंत में पोयट फाउंटेन को शानदार फाउंटेन बताते हैं और कहते हैं कि फाउंटेन सराहनीय(praiseworthy) हैं। पोएट फाउंटेन की कुछ खूबिया अपने अंदर भी लेना चाहते हैं जैसे की ताजगी(freshness), लगातार  (consistency), एक समान (constant) और हमेशा ऊपर की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित करना ( aspiring for higher goals)।


Central idea of the Fountain poem class 10 

दोस्तों कभी हम सबको फाउंटेन का उदाहरण देते हुए यह समझाना चाहते हैं की जीवन में खुश रहने के लिए हमें इन सभी घोड़ों की आवश्यकता है और हमें इन सभी गुणों को अपने अंदर लेना चाहिए जो कि फाउंटेन में है। फाउंटेन हर मौसम में एक समान दिखता है और वह हर मौसम में खुश रहता है वह लगातार हमेशा ही गति में रहता है और कभी भी थकता नहीं है मानव जैसे उसके अंदर कोई प्राकृतिक ऊर्जा हो जिसे हम नियंत्रण नहीं कर सकते। फाउंटेन हम सब को अपनी जिंदगी में ऊपर की तरफ जाने के लिए प्रेरित करता है। कभी भी इन सभी गुणों को अपने अंदर लेना चाहते हैं,सीखना चाहते हैं।




Word meaning of of the fountain poem class 10 UP Board

Leaping  उछलना
Morn  मॉर्निंग, सुबह
Waving  हिलना
Rushing  तेजी से भागते हुए
Spray  फुहारे
Blithesome   खुश
Weary   थका हुआ
Thy   तुम्हारा
Glad   खुश
Tame  कंट्रोल करना
Like thee   तुम्हारी तरफ 
Constant  एक समान, दृढ़



Also read our other posts


The enchanted pool class 10 in hindi


A letter to god class 10 in hindi


The ganga class 10 in hindi


Socrates class 10 in hindi


The Psalm of life class 10 in hindi


The village song poem class 10 in hindi


The Inventor who kept his promise class 10 in hindi


The judgement seat of Vikramaditya class 10 in hindi


Post a Comment

0 Comments