The village song poem in hindi|class 10 UP board

 The village song poem in hindi


The village song poem class 10th in Hindi

doston is post mein main aapko yahan per the village song poem ki Hindi summary batai Hui Hai jo ki aapke liye bahut jyada faydemand rahega.


Stanza 1 Explaination

दोस्तों the village song poem सरोजिनी नायडू जी ने लिखा है। होता कुछ यूं है कि गांव क्षेत्र की बात है जहां पर शादी समारोह हो रहा था और पूरे इलाके को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था और लोग बहुत ज्यादा उत्सुक थे लेकिन जो लड़की थी जो कि बहुत ही सुंदर ड्रेस पहनी हुई थी और उसने गहरे पहन रखे थे जिसमें वह बहुत ही सुंदर लग रही थी वह खुश नहीं थी।

जो लड़की थी वह शादी नहीं करना चाहती थी और इस बात पर उसकी माता  खुश नहीं थी वह पूछ रही थी अपनी बेटी से कि तुम कहां जा रही हो?  और क्या वह ऐसे ही अपनी मां को छोड़ कर चली जाएगी जिसने इतना पेन सहा है दर्द सहा है उसके लिए? और वह पूछती है कि क्या तुम ऐसे ही अपनी गहने निकाल कर चली जाओगी और जो लड़का दूल्हा आ रहा है तुमसे शादी करने के लिए कुछ ही देर में उसे निराश कर दोगी।

Stanza 2 Explaination

यह सभी बातें सुनने के बाद जो बेटी है वह  माता के सवालों के जवाब देती है और वह कहती है कि वह फॉरेस्ट यानी जंगल में चली जाएगी जहां पर चंपा कलियां अपने शाखाओं पर हवा के साथ बह रही है और वहां पर भी जहां पर कोयल अपने दुख भरे गाने छोटे से टापू पर गा रही है जोकि Isles नदी के इर्द-गिर्द है। जहां पर लोटस और लिली बहुत ही ज्यादा चमक रही है। और वह अपनी माता से कहती है की परिया जो कि जंगल में रहती हैं वह मुझे बुला रही है अपने यहां।

Stanza 3 Explaination

जो माता है वह अपनी बेटी को कह रही थी कि वह ना जाए। वह कह रही थी कि यह दुनिया हैप्पीनेस यानी खुशियों से भरा हुआ है। शादीशुदा जिंदगी में भी खुशियां बहुत है और मां बनने में भी बहुत खुशी है और तो और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तुम्हारी साड़ी जो कि सैफरन और सिल्वर कलर का है वह तैयार है और तुम्हारा शादी का केक भी तैयार है उन्होंने यह सभी चीजें अपनी बेटी को इसलिए बताया ताकि वह शादी छोड़कर ना जाए और अपनी मां की मुताबिक शादी कर ले।

Stanza 4 Explaination

माता ने जितनी भी बातें बोली यह सब सुनने के बाद बेटी जो है वह खुश नहीं है वह कहती है कि जितनी भी खुशियां/आनंद (joy) है वह सब अस्थायी(temporary) होती है।

जिंदगी में आनंद खुशियां आएंगी और चली जाएंगी। जो बेटी है वह समझती है कि जिंदगी को अगर हम प्रकृति के साथ प्रकृति की गोद में छोड़ दें तो जिंदगी में अनंत खुशियां और आनंद मिलेगा और वह अपने कानों में झरने के गिरने की आवाज सुन सकती है जो कि जंगलों से आ रहे हैं और यह आवाज जो है उन शादी की गानों और गीतों  से कहीं ज्यादा अच्छे हैं, मीठे हैं। और अंत में वह अपनी माता से कहती है कि वह जो है घर पर नहीं रह सकती क्योंकि पर यह जो है जो कि जंगलों में है वह उसे बुला रही है।


You can also watch our  YouTube video of the village song poem summary in Hindi  class 10th UP Board





Central idea of the village song poem in  hindi


दोस्तों इस पोयम में कवयित्री(poetess) ने यह बताया है कि जिंदगी में खुशियां अस्थाई होती है वह आती है और चली जाती है। उनका कहना है कि दुनिया में कुछ भी स्थाई नहीं है। कुछ भी परमानेंट नहीं है।जो आज है हो सकता है कि कल ना हो। कवयित्री कहती है कि अगर हम सब प्रकृति की गोद में रहे तो हम कहीं ज्यादा खुश रहेंगे बजाए सांसारिक वस्तुओं के साथ रहकर।

The village song poem was written by whom?

The village song poem was written by Sarojini Naidu



Word Meanings of the village song poem by Sarojini Naidu

Whither(where) = कहाँ

Breeze = हल्की हवा

Buds = कलियां

  Bough(branch) = शाखा

Bridal song = शादी के समय बजने वाले गाने

Cradle song = गीत

Cadences = ताल


Also read our other posts


The enchanted pool class 10 in hindi

A letter to god class 10 in hindi

The ganga class 10 in hindi

Socrates class 10 in hindi

The fountain class 10 in hindi

The Psalm of life class 10 in hindi

The Inventor who kept his promise class 10 in hindi

The judgement seat of Vikramaditya class 10 in hindi


Post a Comment

0 Comments